प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के मूल्यांकन कार्य में अनुपस्थित रहने वाले परीक्षकों एवं उप प्रधान परीक्षकों का विवरण तलब किया है।
आपको बता दें कि बहुत से लोग ऐसे थे जिन्होंने मूल्यांकन कार्य में भाग नहीं लिया विभिन्न प्रकार के बहाने बना दिए जिसकी वजह से मूल्यांकन कार्य हल्का सा प्रभावित हुआ हालांकि मूल्यांकन पूरे समय से निपट गया
सचिव ने सभी जिला विद्यालयों निरीक्षकों और मूल्यांकन केंद्रों के उपनियंत्रकों/प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि 19 मार्च से दो अप्रैल 2025 अप्रैल तक संचालित मूल्यांकन कार्य में परिषद की ओर से नियुक्त जिन परीक्षकों व उप प्रधान परीक्षकों ने मूल्यांकन कार्य नहीं किया, उनका विवरण निर्धारित प्रारूप में परिषद के अधिकृत ईमेल आईडी पर एक सप्ताह के भीतर प्रेषित कर दिया जाए।
हर बार ऐसा ही होता है इन पर कोई विशेष कार्रवाई नहीं की जाती है लेकिन इस बार यूपी बोर्ड को सख्त दिखाई दे रहा है ऐसा सुनने में आया है कि ऐसे शिक्षकों को पूरी तरह से अगले मूल्यांकन से बिल्कुल अलग किया जा सकता है अथवा उनके खिलाफ अन्य कार्रवाई भी की जा सकती है छोटी बड़ी खबरों के लिए आप जुड़े रहिए न्यूज़ नेशन एक्सप्रेस के साथ
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)