बोर्ड परीक्षा के लिए गांव नगला सुम्मेर स्थित इंटर कॉलेज का अपना परीक्षा केंद्र देखने आई छात्रा के भाई को शिक्षक ने चांटा मार दिया। इस पर छात्रा ने पलटकर शिक्षक को थप्पड़ जड़ दिया। यह देखकर शिक्षकों ने छात्रा और उसके भाई की पिटाई कर दी।
मामला थाने तक पहुंचा। छात्रा की ओर से कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ तहरीर दी गई। हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच इस बात पर समझौता हो गया कि शिक्षक ने युवक के चांटा मारा तो बदले में छात्रा ने भी शिक्षक के थप्पड़ मार दिया है। इसलिए दोनों के बीच हिसाब बराबर हो गया है।
जिला कासगंज के थाना सहावर के एक गांव निवासी छात्रा अपने भाई के साथ गांव नगला सुम्मेर स्थित एक इंटर कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र को देखने पहुंची थी। बताते हैं कि उसका भाई हाथ में मोबाइल लेकर कॉलेज के अंदर घूम रहा था। इस पर एक शिक्षक ने एतराज जताया। इस पर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। आरोप है कि इसी पर गाली देते हुए शिक्षक ने युवक को चांटा मार दिया। यह देखते ही छात्रा ने पलटकर शिक्षक के थप्पड़ जड़ दिया था।
खबरों के लिए बने रहिए न्यूज़ नेशन एक्सप्रेस के साथ
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)