Ticker

10/recent/ticker-posts

संदिग्ध परिस्थितियों में चली गोली, युवक के पेट में लगी।


दातागंज: बाजार से लौट रहे युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। युवक के पेट में गोली लगी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में पुलिस भर्ती कराया। युवक ने किसी रंजिश से इनकार किया है। युवक ने बताया कि बदमाशों ने अपना चेहरा ढका हुआ था, वह उन्हें पहचान नहीं सका। हालांकि पुलिस का कहना है कि युवक के कमर में तमंचा फंसा हुआ था और गोली चल गई।

दातागंज के वार्ड-19 मुहल्ला परा निवासी समीर पुत्र इकबाल मंगलवार शाम कस्बे में लगे साप्ताहिक बाजार नखासा मेले से घर लौट रहा था। जब वह अपने घर के पास पहुंचा तो आरोप है कि बाइक सवार दो लोग पहुंचे और गोली मार दी। समीर के पेट में गोली लगी। गोली लगते ही समीर बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने यह देखा तो दौड़ पड़े, लेकिन तब तक बाइक सवार दोनों बदमाश फरार हो चुके थे। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों की मदद से युवक को सीएचसी दातागंज में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर सीओ दातागंज केके तिवारी ने बताया कि युवक ने अपने कमर में तमंचा फंसा रखा था। खुद ही गोली चली है। गोली चलने के बाद युवक ने तमंचा फेंक दिया। तमंचे को बरामद कर लिया है।