दातागंज। कोतवाली दातागंज क्षेत्र में रविवार देर रात बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बाइक आगे जा रहे ट्रैक्टर में घुस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मूल रूप से थाना उसावां क्षेत्र के गांव पीतमनगला निवासी डॉ. आलोक (32) वर्तमान में दातागंज कस्बे में रह रहे थे। वह झोलाछाप थे। रविवार की देर रात वह बदायूं की तरफ बाइक से जा रहे थे। जैसे ही वह बदायूं-दातागंज रोड स्थित गांव पापड़ के पास खाटू श्याम मंदिर के पास पहुंचे तो एक ट्रैक्टर पानी का टैंकर लेकर जा रहा था।
युवक की बाइक अनियंत्रित होकर पानी के टैंकर में घुस गई। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)