आज की बड़ी ख़बर
कादरचौक। श्री गढ़ी बाबा मुन्नालाल मैमोरियल इंटर कॉलेज कादर चौक में तीन दिवसीय स्काउट गाइड का कैंप लगाया गया। जिसमें स्काउट गाइड की ट्रेनर श्री नंदराम शाक्य
जी ने बच्चों को स्काउट गाइड के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बच्चों ने भी बड़ी मेहनत और लगन के साथ अपनी अपनी टोलियों को सजाया। इस समय स्कूल का समस्त स्टाफ मैनेजर तथा प्रिंसिपल ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया, और प्रत्येक टोली का निरीक्षण किया बच्चों ने भी निरीक्षण के दौरान स्काउट गाइड के नियमों का पालन कर अपनी अपनी टोली का निरीक्षण करवाया। स्काउट गाइड के माध्यम से छात्र ब छात्राओं को नंदराम शाक्य जी ने कई प्रकार की गांठे तथा तंबू लगाने के विषय में पूरी जानकारी दी।गाइड वर्ग में रानी लक्ष्मी वाई प्रथम, रामावाई द्वितीय , तथा शक्ति तृतीय औऱ स्काउट वर्ग में सुभाष चंद्र बोस प्रथम, इंडियन द्वितीय , वीर टोली ने तृतीय स्थान ग्रहण किया।इस अवसर पर प्रबंधक श्री निखिल कुमार, प्रिंसिपल दिवंसनलाल, विपन, दिनेश यादव, अखिलेश, गजेंदर, मित्रप्रिय गौतम, शिवानी, प्रगति, राघवेंदर, संतोष आदि उपस्थित रहे।
बदायूं से उप संपादक अवध वीर सिंह की रिपोर्ट
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)