Ticker

10/recent/ticker-posts

बोईदा मे बड़े धूम धाम से मनाया जगन्नाथ जी रथयात्रा ।


बोईदा मे बड़े धूम धाम से मनाया जगन्नाथ जी रथयात्रा । । कोरबा जिला के पाली विकास खण्ड अंतर्गत बसे ग्राम पंचायत बोईदा मे सरपंच हेमलता मनोज जगत एवं ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि के द्वारा भगवान जगन्नाथ जी के रथ यात्रा श्री फल एवं फूलों की माला से पुजा अर्चना कर रथ यात्रा को गावों में भ्रमण किया गया जिसमें सैकड़ो महिलाओं पुरूष ने भाग लेकर के अपनी भगवान जगन्नाथ जी से प्राथना किया कि हम सभी आपके कृपा से एवं पूर्वजों के आशीर्वाद से हम सदा खुशहाली जीवन जी रहे है , हम आपसे यही उम्मीद रखते हैं कि आने वाले समय में हमें सदा खुश रखें , इस मौके पर बोईदा सरपंच हेमलता मनोज जगत , कौशल श्रीवास , गिलाम पटेल , बसंत मरावी , पंडित संतोष तिवारी ,दुर्गे श मरावी (पत्रकार ) , नंदू पटेल , चित्रपाल श्रीवास , दुष्यंत शर्मा (विधायक प्रतिनिधि ) , जनक राम पटेल , मनीराम पटेल सहित बड़ी संख्या महिला पुरुष उपस्थित हुए । कोरबा से न्यूज नेशन एक्सप्रेस के साथ द्वारिका यादव की रिपोर्ट