गुन्नौर विधायक रामखिलाड़ी सिंह ने पौधारोपण और केक काट कर मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन
गुन्नौर /संभल
सोमवार सुबह 11बजे गुन्नौर विधायक श्री रामखिलाड़ी सिंह जी के तत्वावधान में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी का 51 वां जन्मदिन अपने आवास पर केक काट कर बहुत ही धूम धाम से मनाया फिर एक दूसरे को केक खिलाया और अपने नेता के दीर्घायु होने की कामना की गई।इसके बाद गायत्री शक्तिपीठ बबराला पर लोकप्रिय विधायक माननीय रामखिलाड़ी सिंह यादव जी के नेतृत्व में PDA वृक्षारोपण किया। विधायक श्री रामखिलाड़ी सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव को जिस तरह जनता ने बड़ी जिम्मेदारी दी है हम लोग उस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए बड़ी लगन और निष्ठां के साथ संगठन को मजबूत करते हुए जन जन तक पार्टी क़ा संदेश पहुंचाने का कार्य करेंगे।यादव ने कहा कि हम लोगों के साथ साथ पूरे उत्तर प्रदेश में आज अखिलेश यादव जी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. गुन्नौर विधानसभा में अपने नेता अखिलेश यादव जी का जन्मदिन कार्यकर्ता केक काट कर और पौधारोपण करके मना रहे हैं. गुन्नौर विधायक पुत्र और सपा के युवा नेता अखिलेश यादव ने कहा माननीय अखिलेश यादव जी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा बनाए गए संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए शपथ लेकर आने वाले समय में लोकतंत्र की रक्षा करेंगे.और उत्तर प्रदेश के जनता के हित में काम करते हुए समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जी के जन्मदिवस पर किसान नौजवान बेरोजगार महिला छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं l
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)