गोवर्धन लाल वर्मा की रिपोर्ट
पैसे वालो को पानी और गरीब को पानी नही लोगों ने कलेक्ट्रेट के बाहर किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
दौसा। नगर परिषद दौसा के वार्ड नंबर 1 में पानी की समस्या दुरूस्त करवाने को लेकर वार्ड वासियों ने गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। वार्ड वासियों ने जलदाय विभाग के जेईन व एईन सहित ठेकेदार और वार्ड पार्षद के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग सरकारी विभाग के टैंकरों के पानी को बेच रहे है। वार्ड वासियों ने बताया कि जलदाय विभाग द्वारा केवल एक ही दिन पानी के टैंकर भिजवाये गये है लेकिन उसके बाद एक भी दिन पानी की सप्लाई नही हुई है। इस बारे में जब वार्ड वासियों ने जलदाय विभाग के जेईन और एईन को बताया गया तो उन्होंने बोला कि तुम चाहे कलेक्टर के पास जाओ या मंत्री के पास पानी तो राजू पेंटर ठेकेदार और वार्ड पार्षद पति राजकुमार जायसवाल बोलेंगे वहीं डाला जाएगा। वार्ड वासियों ने कहा कि गरीब आम नागरिक पानी के एक एक बूंद के लिए तरस रहे है और इस भीषण गर्मी में लोग पानी पीने के लिए भी तरस रहे है। वार्ड वासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि इस भीषण गर्मी में पानी के कारण कोई जनहानि होवे उससे पहले ही प्रशासन अविलम्ब कठोर से कठोर कार्रवाई करे। ज्ञापन देने के बाद जेईन ने शाम को वार्ड नंबर 1 में दो टैंकर पानी के भिजवाए। जो भी कम पड़ गए। कुछ घरो को पानी मिला और कुछ को नही मिला। ज्ञापन देने में बाबूलाल सैनी,पंकज राजावत,शंकर जांगिड़,दिनेश राजपूत,शिवराज शर्मा,कालुराम प्रजापत,संजय शर्मा, ओमप्रकाश राजपूत,मुकेश पॉचाल,विकास सैनी,राजेन्द्र सिंह गौंड़,आशिष पॉचाल, पुनीराम बैरवा आदि वार्ड वासी मौजूद रहे।
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)