Ticker

10/recent/ticker-posts

महिला कांग्रेस कमेटी राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया l


महिला कांग्रेस कमेटी राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सोपा


संवाददाता दिव्यांक महेश्वरी

बदायूं कनाटक मे सेक्स स्कैंडल मे फँसे जनता दल (सेकुलर) पार्टी के सासंद प्रज्वाल रेवन्न और उनके पिता एच डी रेवन्न के खिलाफ तत्काल कारवाई और शिकायत दर्ज करने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षा अनुरोध            
यह आवेदन जिला महिला कांग्रेस ke अध्यक्ष के रूप में आपके ध्यान अत्यंत अपराधिक तथ्य प्रस्तुत कर रहे हैं की श्री प्रज्वाल रेवन्न और उनके पिता श्री पर लगे यौन दुब्यावाहर गंभीर आरोपों से संबंधित राष्ट्रीय महिला आयोग से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हैं एच डी रेवन्न कर्टाक से जनता दल सेकुलर पार्टी की सांसद हैं यह की हमारे संज्ञान में एक पेन ड्राइव है जिसमें कथित और हासन जारी किये गए वीडियो में सभी उम्र की 500 से अधिक महिलाओं का यौन शोषण करने में उन्हें परेशान करके मानसिक सुख प्राप्त करने का आरोप लगाया है जो की अंतर्गत धारा 354 ए 354 वि 354 सी 324 और 509 के तहत एक गंभीर अपराध की श्रेणि में आता है
ज्ञापन देने वालों में उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव सुनीता सिंह, प्रदेश सचिव प्रदेश उपासना चौहान , जिला अध्यक्ष मीना शाक्य, गुलनाज खान , सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे