गठबंधन प्रत्याशी आदित्य यादव के समर्थन में सभा को संबोधित करते कांग्रेस अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव
बदायूं ग्राम खुनक में गठबंधन के प्रत्याशी आदित्य यादव के समर्थन में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक के प्रदेश सचिव अनवर अनीश इमराना हुसैन हाजी नुसरत अली ने बताया क्या आज पूरा हिंदुस्तान नफरत की आग में झुलस रहा है भाजपा सरकार हिन्दू मुसलमान के नाम पर बांटने का काम कर रही है बेरोजगारी चरम पर है युवा बेरोजगार घूम रहा है किसान परेशान है आवारा पशुओं से उसकी फसल को बहुत नुकसान हो रहा है गैस की बढ़ती हुई कीमतों से घर के खर्च चलाने मुश्किल हो रहे हैं भाजपा सरकार ने 15-15 लाख का जो वायदा किया था किसी के खाते में डेढ़ रुपया भी नहीं आया रेलवे बेची जा रही है एयरपोर्ट बेचे जा रहे हैं जी हिंदुस्तान को 70 साल में कांग्रेस ने बनाने का काम किया था आज भाजपा सरकार उसको खत्म करने पर लगी है उद्योगपतियों का कर्ज माफ करने में लगी है लेकिन कांग्रेस नेतमाम हिंदुस्तान के किसानों का कर्ज माफ किया था यूनिवर्सिटी बनाई थी मेडिकल कॉलेज बनाए थे अस्पताल और एयरपोर्ट बनाने का काम अगर हिंदुस्तान में किसी ने किया था वह कांग्रेस पार्टी ने नरेगा की स्कीम लाकर मजदूरों के चूल्हे जलने का काम अगर किसी ने किया था तो वह भी कांग्रेस पार्टी ने किया था हम आप से अपील करते हैं कि आज गठबंधन का प्रत्याशी आपके सामने आदित्य यादव मौजूद हैं हम तमाम लोगों से अपील करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में साइकिल वाला बटन दबाकर आदित्य यादव को कामयाब बनाने का काम करें इस मौके पर कांग्रेस के महासचिव राम रतन
पटेल कार्यवाहक नगर अध्यक्ष फातिमा अवनीश यादव शाहिद सैफी इकरार भाई मोहम्मद जायज साहब अमन आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)