क्षत्रिय महासभा की बैठक उझानी में बिल्सी विधायक हरीश शाक्य मुर्दाबाद के लगे नारे।
बदायूं । उझानी में बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य के समर्थन में क्षत्रिय समाज की सभा में बिल्सी से बीजेपी विधायक हरीश शाक्य के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी का एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें वहां मौजूद भीड़ में शामिल कुछ लोग हरीश शाक्य मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। इसको लेकर यहां सियासी गलियारों में तमाम चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
बिल्सी में मुख्यमंत्री की सभा मे क्षत्रिय महासभा के समर्थन का दावा करने वाली भाजपा इस घटना से सकते में आ गई है। उझानी में क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रम में क्षत्रियों ने बिल्सी विधायक का खुला विरोध करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग भी कर डाला। उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। बताते हैं कि जैसे ही क्षत्रिय भड़के तो बहां से भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य निकल लिए। बाद में आक्रोशित लोगों ने विधायक को घेर लिया,
बतादें कि भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य के समर्थन में उझानी में क्षत्रिय समाज का एक कार्यक्रम मंगलवार को उझानी में रखा गया था। बताया जाता है कि पहले तो कार्यक्रम सही चला लेकिन जब विधायक हरीश शाक्य को महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण करने बुलाया गया तभी समाज के लोग यह कहकर शोर मचाने लगे कि जब महाराणा प्रताप का चौक उझानी में बनाया जाना था तो मौर्य बिरादरी ने उसे नहीं बनने दिया और विधायक ने अपनी बिरादरी का पूरा सपोर्ट करते हुए महाराण प्रताप की प्रतिमा नहीं लगने दी। इसके बाद ज्यादा शोर मचने लगा तो संचालक लोगों से शांत रहने की अपील करने लगे
प्रत्याशी व अन्य लोगों ने भी समाज के लोगों को समझाया लेकिन चर्चा है कि माहौल देखकर इसके कुछ ही देर बाद प्रत्याशी यह कहकर वहां से जल्दी चले गए कि उनके और भी जगह कार्यक्रम लगे हैं। इसके बाद आक्रोशित क्षत्रियों ने विधायक हरीश शाक्य को घेर लिया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। जाते समय लोगों ने विधायक मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। हालांकि उससे पहले विधायक ने सभी को बैठाकर समझाने की कोशिश की। इससे काफी देर तक वहां हंगामे का माहौल बना रहा।
दरअसल दुर्विजय शाक्य के समर्थन में क्षत्रिय महासभा की ओर से उझानी कस्बा के क्षत्रिय भवन में कार्यक्रम रखा गया था। इसमें केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य व अशोक तोमर आदि कई बड़े चेहरे शामिल हुए थे। चूंकि उझानी बिल्सी विधानसभा का हिस्सा है, ऐसे में क्षेत्रीय विधायक का वहां पहुंचना भी लाजिमी था।
*गाड़ी में बैठते वक्त भी लगाए नारे*
इस प्रकरण का एक वीडियो सामने आया है, इसमें कुछ लोग उन्हें सम्मान के साथ बाहर तक छोड़ने आए हैं और गाड़ी में बैठाया है। इसी बीच पीछे से पहुंचे कुछ लोगों ने बीजेपी विधायक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हालांकि कुछ लोग ऐसा न करने के लिए भी कह रहे हैं। जबकि विधायक अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)