Ticker

10/recent/ticker-posts

उझानी बदायूँ -- ग्राम हजरतगंज के ग्रामीणों ने लगाये नाला नहीं तो वोट नहीं के पोस्टर l


उझानी कोतवाली  क्षेत्र के  गांव हजरतगंज के लोगों मैं जल निकासी की व्यवस्था न होने से नाराज गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया पानी निकास व्यवस्था न होने से नाराज गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी जताते हुए गांव में पोस्टर ही लगा दिया नाला  नहीं तो वोट नहीं गांव के लोगों का कहना है कि हमने कई बार प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी अपने गांव की समस्या को बताया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है यह समस्या आज और कल की नहीं 4 साल से इस समस्या को हम झेल रहे हैं गांव के लोगों ने बताया इससे पहले जब गांव में विधायक हरीश शाक्य आए तो उनसे भी यह कहा गया था उन्होंने आश्वासन दिया विधायक बनने दो नाला भी तुरंत बनवा देंगे लेकिन अभी तक नाला नहीं बना इसके बाद ग्रामीणों ने कई बार छोटे-बड़े नेताओं से शिकायत भी की लेकिन अभी तक नाला नहीं बना ग्राम प्रधान ब्रह्मपाल सिंह का कहना है कि बजट बनाकर शासन को दे दिया गया है अभी तक मंजूरी नहीं मिली है आपको बता दिया जाए की गांव की ये मेन  सड़क है इसके  पास में ही सरकारी विद्यालय है बच्चों को आने-जाने में बहुत असुविधा होती है स्कूल जाते समय बच्चों की ड्रेस खराब हो जाती है गिर भी जाते हैं ग्रामीणों का कहना है गांव वालों ने अब की ठान लिया है नाला नहीं तो वोट नहीं देखते हैं गांव वालों की कौन समस्या का समाधान करता है शिकायत करने वालो में मनोज कुमार सिंह छोटेलाल उमेश शर्मा रामदास प्रेमपाल बंसीलाल सोहन पाल योगेश रतन बाबू संजीव वीरपाल कृपाल सिंह प्रकाश माथुर वहीं कुछ गांव की महिलाएं भी थी जिनका कहना है कि बरसात के मौसम में तो हम दो-दो तीन-तीन दिन खाना तक नहीं बना पाते हैं और पानी के लिए भी तरस जाते हैं शिकायतकर्ता में सुशीला द्रोपती  रातिकला सत्यवती रुचि राम बेटी प्रीति राजकुमारी नगीना नीरज राखी आदि ग्रामीण शामिल रहे

तहसील हेड रिपोर्टर न्यूज़ नेशनल एक्सप्रेस जयपाल सिंह की रिपोर्ट