जिला ब्यूरो सिवनी मध्यप्रदेश
न्यूज नेशन एक्सप्रेस
केवलारी एवं पलारी के बीच हुआ दर्दनाक हादसा
*जिला सिवनी* -दिनांक 6.4.2024 के रात्रि 1:15 बजे केवलारी थाना अंतर्गत मांडला सिवनी रोड पर केवलारी और पलारी के बीच में शासकीय वाहन (बस) MP 03A6018 का मंडला से पांढुरना वीआईपी ड्यूटी हेतु 35वीं बटालियन का बल ले जाते समय नागपुर से मंडला आ रही कार nexon MP51ZB1369 से टक्कर हो गई। जिसमें कार में उपस्थित तीन (मृतक -कन्हैया जसवानी पिता लीला राम जसवानी उम्र 78 वर्ष, निखिलेश पिता प्रहलाद जसवानी उम्र 45 वर्ष ,राजू महिषाद) मृत्यु हो गई एवं दो (अशोक पिता मेघवाल कुकरेजा 53 वर्ष , ममता पति निखिलेश जसवानी 45 वर्ष निवासी भगत सिंह वार्ड मंडला) गंभीर रूप से घायल है जिन्हें नागपुर रेफर कर दिया गया है ।एवं बस में पुलिस के कुल 22 जवान घायल हुए जिसमें 21 जवान का उपचार केवलारी शासकीय चिकित्सालय में हो रहा है एवं प्रधान आरक्षक 242 मदन भाले 35वीं बटालियन गंभीर रूप से घायल है जिन्हें नागपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस बस में कुल 31 पुलिसकर्मी सवार थे।
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)