आखिर जनता की आंखों में क्यों चुभ रहे है बिल्सी पालिका के खराब पड़े वाटर कूलर ।
वाटर कूलर खराब, वाटर कूलर से टोटी और टोटी से पानी गायब
बिल्सी = गर्मी में यात्रियों की प्यास बुझाने के लिए किसी भी बस अड्डे पर पानी के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। वाटर कूलर खराब पड़े है। टोटियों से पानी गायब है। तो कही वाटर कूलर से टोटी ही साफ है इससे यात्रियों को खरीदकर ठंडा पानी पीना पड़ रहा है।
गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए लोग पहले जगह-जगह प्याऊ लगाते थे, ताकि लोग ठंडा पानी पीकर प्यास बुझा सकें और वह पुण्य कमा सकें। लेकिन बिल्सी नगर पालिका परिषद पुण्य कमाना तो दूर ये अपनी जिम्मेदारी से ही दूर नजर आ रही है क्योंकि बिल्सी नगर पालिका के नाम से लगे वाटर कूलर अधिक तर खराब हालत में दिख रहे है किसी का बिजली तार अलग है तो किसी की पानी मोटर ही खराब है किसी किसी वाटर कूलर से टोटी ही गायब नज़र आ रही है जिस की बिल्सी पालिका को पूर्ण जानकारी होने के बाद भी जनता की इस समस्या से मुहुफेरे नज़र आ रही हैं
यदि आपको प्यास लगती है तो खराब वाटर कूलर एप की नज़रों को चिढ़ाते नजर आएंगे। 10/20 रुपये खर्च करने के बाद ही आप पानी की बोतल लेकर अपना गला कुछ समय को तर कर सकते हैं। बस स्टेंड पर लगे कुछ हैंड पंपो की दुर्दशा इतनी खराब है की पूछो मत किसी की सरिया गायब है तो किसी का हथा कुछ जगह तो गंदगी ही इतनी है की पानी में ही बदबू महेशुस होती है आचार संहिता हटने के बाद ये भी हो सकता है की पालिका में प्रस्ताप पास कर एक लंबा सा टेंडर पास कर न्यू वाटर कूलर लगाने का कार्य किया जाए और अगले 3/4 साल तक इनके मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपया का बिल भी बनाया जाए लेकिन गारंटी ये नही होगी की आम जनता को कितने समय तक इस वाटर कूलर से साफ और ठंड पानी पीने को मिलेगा।
तहसील हेड रिपोर्ट/ आर के आर्य
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)