मध्य प्रदेश / भोपाल / सेवा भारती महावीर मंडल का मासिक प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ।
भोपाल:दिनांक13/04/2024 दिन शनिवार को सुबह 11: बजे से शाम 4 बजे तक प्रशिक्षण वर्ग एवं मानदेय वितरण कार्यक्रम किया गया।11 बजे दीप प्रज्वलित महानगर करन कोशिक, विभाग संयोजक एवं महानगर से डॉक्टर दिनेश शर्मा ने किया।
प्रथम सत्र में श्री करन कोशिक, डॉक्टर दिनेश शर्मा,सत्येंद्र साहू की उपस्थति रही। करन ने प्रान्त और महानगर के निर्णयों को दीदियों के सामने रखे। व लोकपर्व में सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की अपील की। द्वतीय सत्र मुख्य निरीक्षका श्रीमति गायत्री साहू द्वारा लिया गया। 1बजे से तृतीय सत्र श्रीमति कमलेश सिंह जी महानगर निवेदिता आयाम प्रमुख द्वारा लिया गया, कमलेश दीदी ने संस्कार केंद्र और अच्छे से चले उसके लिए टिप्स दिए। 2 बजे से चतुर्थ सत्र सत्येंद्र साहू सचिव द्वारा लिया गया। सत्येंद्र साहू ने संस्कार केंद्र के बच्चों बच्चियों की सूची तैयार करने को कहा जो जूडो, या और कोई भी खेल सीखना चाहते है उन्हें नेशनल कोच द्वारा सिखाने का प्रयास करेंगे।2:15 से पाचवां सत्र श्री करन सहगल जी द्वारा लिया गया। करन सहगल ने कहा कि टेंशन मुक्त हो कर दिमाग ठंडा कर गुस्सा का त्याग कर शांति से केंद्र चलाएं और मेरे से कोई सहयोग हेल्प की जरुरत हो तो जरूर बताएं।,छटवां सत्र 2: 45 श्री रामस्वरुप राय जी द्वारा लिया गया मानदेय वितरण किया गया। सफल संचालन मुख्य निरीक्षका श्रीमति गायत्री साहू ने किया। श्री निखिल गुप्ता, वरुण सहगल,मुख्य निरीक्षका श्रीमति मनीषा पाटिल, श्रीमति संध्या सोनी सहित दीदियों की उपस्थति रही।इसके पश्चाद् विसर्जन मंत्र करवा कर प्रशिक्षण वर्ग का समापन किया गया।।
( आशीष पेंढारकर की रिपोर्ट )
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)