Ticker

10/recent/ticker-posts

50 से अधिक झांकियां के साथ मनाया गया बिल्सी में हनुमान जी के जन्मोत्सव।


50 से अधिक झांकियां के साथ मनाया गया बिल्सी में हनुमान जी के जन्मोत्सव।

 बिल्सी= नगर के मोहल्ला संख्या पांच स्थित सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम के तत्वावधान में मंगलवार को हनुमान जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में नगर में भव्य झांकियों के साथ बजरंगवली की शोभायात्रा निकाली गई। जिसपर व्यापारियों ने फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। नगर के बिल्सी-वजीरगंज रोड स्थित कन्या महाविद्यालय से गणेश पूजन के साथ शोभायात्रा शुरू की गई। जिसमें बाहर से आई मनोहर झाँकियों ने जनता को आकर्षित किया। वहीं बाहर से आये बैण्ड ने मनोहारी धुनों पर भगवान बालाजी के भजन गाकर झूमने पर मजबूर कर दिया। शोभायात्रा को देखने के लिये हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोग उमड़ पड़े। शोभायात्रा में भगवान गणेश, राम-सीता, सांई बाबा, शंकर-पार्वती, मां दुर्गा के नौ रुप आदि आर्कषक झांकियां लोगों के लिए आर्कषक का केंद्र
बनी रही। इस शोभायात्रा की एक झाकी में स्टेचर के साथ एम्बुलेंस भी दिखाई दी जो लोगों का आर्कषक बनी रही इस झाकी में भ्रष्ट लोगों के तर्ज पर गाने बजा कर लोगों को जागरूक करने का दृश्य दिखा रहे थे इस शोभा यात्रा को सफल बनाने में दरबार के मंहत मटरुमल शर्मा, प्रदीप शर्मा, रंजन माहेश्वरी, संजीव शर्मा, पुष्कीन माहेश्वरी, दीपक माहेश्वरी, स्वतंत्र राठी, राजेश माहेश्वरी, डिम्पल सोमानी, बाबर हुसैन, मुकेश गुप्ता, यश भारद्वाज, प्रखर माहेश्वरी आदि का विशेष सहयोग रहा।

तहसील हेड रिपोर्ट/ आर के आर्य