Ticker

10/recent/ticker-posts

बदायू में ट्रेन से मरने बाली युवती की पहचान बिल्सी मो. न. 5 रुचि सागर नाम से हुई


बदायू में ट्रेन से मरने बाली युवती की पहचान बिल्सी मो. न. 5 रुचि सागर नाम से हुई

बिल्सी / कल बदायू नेकपुर के पास ट्रेन से कटकर मरने बाली युवती की पहचान बिल्सी मो. न. 5 रुचि सागर D /o वीरपाल के नाम से हुई जोकि बिल्सी से बदायू दास कोलेज में पड़ने जाती थी जो एम ए फाइनल की छात्रा थी मौत का कारण तो अभी पता नही चला है 
मामला बुधवार अपराहन 12:30 बजे का है। उस दौरान एक ट्रेन कासगंज से बरेली जा रही थी। यह ट्रेन शेखूपुर रेलवे स्टेशन से चलकर पोस्टमार्टम हाउस के नजदीक पहुंची थी। तभी अचानक करीब 25 वर्षीय युवती ट्रेन के आगे आने मौत हो गई ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी और स्टेशन मास्टर को सूचना दी।
लोको पायलट ने यात्रियों की मदद से शव को ट्रेन में रखवा लिया। उसे नेकपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास लाकर छोड़ दिया। उसके बाद ट्रेन यहां से रवाना हो गई। इसकी सूचना पर सिविल लाइंस और जीआरपी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। चूंकि मामला सिविल लाइस थाना क्षेत्र का था, इसलिए सिविल लाइन पुलिस ने युवती के शव को मोर्चरी में रखवा दिया। युवती के पास से कोई चीज बरामद नहीं हुई है. जिससे उसकी पहचान संभव हो सके। इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई ने बताया कि एक युवती की ट्रेन से कटकर मौत हुई है। उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
बिल्सी से/ आर के आर्य