कानपुर(श्याम गौड़ )लोकसभा चुनाव से पहले देश की राजनीति में कई बडे-बडे उथल-पुथल हुए है बडी पार्टियों के कई नेताओं ने जहां अपनी पार्टी का साथ छोडते हुए भाजपा का दामन थामा है तो वहीं इस उलट-फेर के कारण इंडिया गठबंधन में आंकडे बिगडते दिखाई दे रहे है। वैसे भी गठबंधन में सभी दल के विचार एक दूसरे से मेल खाते नही दिख रहे है फिलहाल आने वाला समय ही यह तय करेगा कि गठबंधन मेें एक साथ आये सहयोगी दलों को लोकसभा चुनाव के परिणामों में क्या मिलने वाला है कानपुर में भी कई पार्षदों ने सपा का दामन थाम लिया है भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय लखनऊ में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, जन शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, एमएलसी सलिल विश्नोई की उपस्थित में कई पार्षदों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर कानपुर महानगर के पूर्व पार्षद अनुज गुप्ता, हैट्रिक पार्षद मोनू गुप्ता, पूर्व पार्षद बबलू मेहरोत्रा, निर्दलीय पार्षद आदर्श गुप्ता, एडवोकेट अभिषेक गुप्ता, संयुक्त मंत्री बार एसोसिएशन राहुल गुप्ता, रितेश तिवारी, नवोदिता मिश्र, एडवोकेट सुशील वर्मा, एडवोकेट पवन केसरवानी, एडवोकेट अभिषेक चौरसिया, अमरीश गुप्ता, अमित गुप्ता, एडवोकेट उद्धव बाजपेई सहित सैकडों समर्थकों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गयी।
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)