लोकेशन सिवनी
न्यूज नेशन एक्सप्रेस
जिला ब्यूरो हीरालाल डेहरिया
जिला अस्पताल सिवनी में नवजात लड़की का जन्म,उपचार में लापरवाही से महिला की मौत का लगाया आरोप परिजनों ने
सिवनी। जिला अस्पताल के डिलेवरी वार्ड में भर्ती एक गर्भवती 25 वर्षीय एक महिला की मौत शनिवार की शाम हो जाने से आक्रोशित परिजन जिला अस्पताल में गलत उपचार किए जाने को लेकर आक्रोशित हो गए। शनिवार को देर रात तक जिला अस्पताल में हंगामा होता रहा। वहीं कोतवाली पुलिस सहित तहसीलदार व अन्य अधिकारी जांच करने, व्यवस्था बनाने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय फिजा पति इमरान खान निवासी खैरी कान्हीवाड़ा को प्रथम डिलीवरी के चलते फिजा को जिला अस्पताल सिवनी में भर्ती किया गया था। जहां शनिवार को दोपहर 2 बजे सीजर ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन से नवजात शिशु के रूप में लड़की हुई।
परिजनों ने आरोप लगाया कि गर्भवती महिला के उपचार में लापरवाही बरती गई है जिसके चलते शनिवार को शाम को उसकी मृत्यु हो गई वहीं इस मामले को अस्पताल प्रशासन ने काफी देर तक दबा कर रखा साथ ही किसी को भी मिलने नहीं दिए जाने का आरोप परिजनों ने लगाया।यह खबर जैसे ही परिजन को लगी वहीं जिला अस्पताल में परिजन के नाते रिश्तेदार बड़ी संख्या में उपस्थित हो गए। इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि एक महिला को गर्भवती के चलते जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां डिलीवरी के बाद अधिक रक्त स्राव होने से महिला की मौत की बात सामने आ रही है।
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)