Ticker

10/recent/ticker-posts

मध्य प्रदेश / बैतूल / भारतीय रेल्वे माल गोदाम श्रमिक संघ ने सौपा बैतूल विधायक को ज्ञापन ।


मध्य प्रदेश / बैतूल / भारतीय रेल्वे माल गोदाम श्रमिक संघ ने सौपा बैतूल विधायक को ज्ञापन ।

बैतूल / रेल्वे मैं पीढ़ियों से काम कर श्रमिकों को हटा कर मशीनों से लोडिंग अनलॉडिंग के कार्य को करने के निर्णय के विरोध मैं आज भारतीय रेल्वे माल गोदाम श्रमिक संघ के मध्यप्रदेश के संगठन मंत्री प्रतीक राठौर के नेतृत्व मैं बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल से मिलकर माल गोदाम श्रमिकों ने माल गोदाम मैं लगाई गई मशीनों का विरोध कर ज्ञापन सौपा । माननीय विधायक से आग्रह कर तत्काल इस विषय पर करवाई कर श्रमिकों के हित मैं निर्णय लेने का आग्रह किया ।

जिस पर माननीय विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल ने तत्काल डी.आर.एम साहब नागपुर से बात कर श्रमिकों के रोजगार को सुनिश्चित करने का अश्वसान दिया.
भारतीय रेल्वे माल गोदाम श्रमिक संघ माननीय विधायक जी का आभार व्यक्त करता हैं.
इस अवसर पर जोनल पदाधिकारी हरीश राठौर, विकास सोनी , शिवपाल जी उखड़े, महेश, मोहन प्रजापति, सहित बड़ी संख्या मैं श्रमिक उपस्थित रहे.