शहीद को सम्मान तो मिला लेकिन आश्रित पत्नि ममता को नही मिली नौकरी सीएम से की मुलाकात
दौसा, विधानसभा आम चुनाव 2023 की कानून व्यवस्था एवं नाकाबंदी में डयूटी के दौरान बदमाशों की स्कार्पियो गाड़ी से टक्कर लगने से 25 अक्टूबर 2023 की रात होमगार्ड संतोष मुदगल की हुई मौत के मामले में शुक्रवार को शहीद होमगार्ड की आश्रित विधवा पत्नि ममता तिवाड़ी जयपुर पहुंच कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर पुलिस विभाग में काॅन्स्टेबल के पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। गौरतलब है कि उस समय शहीद होमगार्ड का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ था। शहीद की विधवा पत्नि ममता तिवाड़ी को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट दौसा द्वारा उस समय आश्वासन दिया गया था कि पुलिस विभाग में काॅन्स्टेबल पद पर अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने के लिए पत्र भेजा जाएगा। जिला-प्रशासन द्वारा आश्रित को पुलिस विभाग में काॅन्स्टेबल पद पर अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने को लेकर गृह विभाग को पत्र भी भेजा गया था। इधर पति के शहीद होने के बाद विधवा पत्नि नौकरी के लिए दर दर भटक रही है। दरअसल उस समय शहीद होमगार्ड को सम्मान तो मिला लेकिन आश्रित को नही मिली नौकरी...शहीद का बेटा विष्णु तिवाड़ी बोला उस समय संघर्ष करने पर शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। उस समय प्रशासन द्वारा आश्वासन मिला था कि पुलिस विभाग में काॅन्स्टेबल पद पर अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने को लेकर पत्र भेजेंगे। लेकिन अब तक नौकरी नही मिली है। कई दिनों बाद होमगार्ड विभाग द्वारा मात्र 3 लाख की आर्थिक सहायता मिली । इससे पहले अंतिम संस्कार पर 10 हजार रूपए दिये गए। इसके अलावा कई दिनों तक धरना देने के बाद शहीद के आश्रितों को 30 लाख की सहायता राशि मंजूर हुई। यह राशि पाना भी हमारे लिए किसी संघर्ष और पीड़ा से कम नही रहा है। कई महिने बीत जाने के बावजूद आश्रित विधवा पत्नि ममता तिवाड़ी को नौकरी नही दी है। पुलिस कॉन्स्टेबल के पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की है। सीएम शर्मा ने शीघ्र अति शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)