जनपद बदायूं के बिल्सी में 2 करोड़ 25 लाख की लागत से बनेगा रोडवेज बस स्टैंड
बिल्सी: लम्बे समय से चली आ रही रोडवेज बस स्टैंड की मांग अब लगभग पूरी हो चुकी है
भाजपा विधायक हरीश शाक्य के अथक प्रयासों से 2 करोड़ 25 लाख 40000 से होगा बिल्सी रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण।
उक्त राशि शासन से स्वीकृत कर रिलीज कर दी गई है|
भाजपा बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने बताया कि शासन से उक्त राशि स्वीकृत कर रिलीज कर दी गई है
और सबंधित को नामित कर रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण कार्य को शुरू कराया जायेगा/
उप संपादक ठा. अभिषेक कुमार सोलंकी
मो.8650394397
ऐसे ही खबरों के लिए जुड़े रहिए न्यूज नेशन एक्सप्रेस के साथ
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)