Ticker

10/recent/ticker-posts

मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विद्यालयों में चलाया जाए मतदाता जागरूकता अभियान


*मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विद्यालयों में चलाया जाए मतदाता जागरूकता अभियान*: कानपुर-(श्याम गौड़) जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के प्रधानाचार्य प्रबंधको के साथ आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत प्रतिशत मतदान बढ़ाए जाने के संबंध में विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में बैठक सम्पन्न हुई बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के प्रधानाचार्य प्रबंधको को जनपद में शत-प्रतिशत् मतदान सुनिश्चित किये जाने हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु निम्न निर्देश दिए गए, जनपद में संचालित समस्त बोर्ड के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों प्रबंध तंत्र के साथ बैठक करते हुए विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के अभिभावकों के साथ निर्वाचन के पूर्व बैठक (पीटीएम) अलग अलग कक्षाओं में आहूत कर मतदान किए जाने की शपथ दिलाई जाए साथ ही विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं को भी मतदाता जागरूकता कार्यकमों के माध्यम से मतदान के संबंध में जागरूक किया जाए, जिससे वह अपने अभिभावकों को मतदान हेतु प्रेरित करें, स्कूलों में आयोजित होने वाले विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की फोटोग्राफ्स, वीडियोग्राफ्स भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट तथा सोशल मीडिया साइट फेसबुक,ट्वीट, इंस्टाग्राम पर आयोजित कार्यक्रमों की फोटो अपलोड अवश्य करें| विगत निर्वाचन में चुनाव आयोग की कॉपीटेबल बुक में जनपद कानपुर नगर के 04 स्कूलों की फोटोग्राफ्स लगाई गई थी आप सभी भी अपने विद्यालय में आयोजित होने वाले मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की फोटोग्राफ्स चुनाव आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अवश्य अपलोड करना सुनिश्चित करें, स्कूलों के माध्यम से मतदाता जागरूकता हेतु रैली एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया जाए।।