बैतूल / घोड़ाडोंगरी / सीनियर छात्राओं को जूनियर छात्राओं ने दी विदाई।
कन्या माध्य. शाला घोड़ाडोंगरी की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी ।
घोड़ाडोंगरी । शास. कन्या माध्य. शाला घोड़ाडोंगरी में कक्षा 8 वी की छात्राओं को अपनी जूनियर कक्षा 6वी एवं 7वी की छात्राओं द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एच.एस रघुवंशी, सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य श्री विवेक तिवारी द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बीआरसी श्री पी.सी.बोस,प्रोफेसर श्रीमती श्वेता भलावी, उत्कृष्ट विद्यालय के श्री प्रवीण शर्मा श्री पीयूष वर्मा, श्री एम.एल.आहके, श्री इन्हे एवम जनशिक्षक दिनेश यादव उपस्थित रहे ।अतिथियों को छात्राओं एवं शाला स्टाफ द्वारा तैयार हैंडमेड सामग्री छात्राओं द्वारा भेंट की जहां उपस्थित सभी अतिथियो ने देखकर प्रसन्नता व्यक्त की । सर्वप्रथम कन्या माध्य. शाला के
प्रधान पाठक श्री विक्रांत गावंडे द्वारा शाला स्टॉफ एवं छात्र/ छात्राओं के शिक्षण कार्य एवं अन्य सभी गतिविधियों से मुख्य अतिथियो को अवगत कराया गया वही प्रेरणा स्वरूपगीत की प्रस्तुति दी
आ चल के तुझे मैं ले के चलू .....रुक जाना नहीं कहीं तू हार के ......गीत सुनकर छात्र भावुक हुए ।अपनी सीनियर आठवीं की छात्राओं के विदाई समारोह में जूनियर छठवीं एवं सातवीं की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया । कार्यक्रम का मंच संचालन 7 वी कक्षा की छात्राओं द्वारा किया गया । विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एच.एस.रघुवंशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब भी मैं इस संस्था में आता हूं छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकों की शिक्षण कार्य के प्रति लगन और छात्रों की गतिविधियों, छात्रों का अनुशासन देखकर मन प्रसन्न हो जाता है ।। सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य श्री विवेक तिवारी ने कहा कि माध्यमिक खंड का हर क्षेत्र में कार्य प्रशंसनीय है । जब भी इस संस्था में आता हूं कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है।शाला के शिक्षक स्टॉफ अपने प्रधानपाठक के मार्गदर्शन में छात्र/छात्राओं को अच्छे शिक्षण कार्य के साथ अन्य सभी गतिविधियां अच्छी तरह सिखाई जाती है । प्राचार्य श्री तिवारी जी ने छात्र/छात्राओं को शिक्षण के चार पड़ाव विस्तार से बताएं । विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री पी.सी.बोस ने कहा कि 7 वी कक्षा की छात्राओं द्वारा सफल मंच संचालन करना , इस संस्था में बेहतर शिक्षणकार्य,सीसीएलई गतिविधियां ,छात्र/छात्राओं में इतना अनुशासन देखकर पता चलता हे की शाला के शिक्षक प्रधानपाठक श्री विक्रांत गावंडे जी के मार्गदर्शन में अच्छा कार्य करते हे अन्य स्कूलों को भी ऐसा अनुकरणीय प्रयास करना चाहिए । कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र/छात्राओं एवम अथितियो को सहभोज भी कराया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका श्रीमती रिनी राठौर,श्री अरविंद भलावी,श्रीमती सावित्री प्रजापति,श्रीमती ललिता गणेशे,दीपक भोरवंशी एवं छात्र/छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
आशीष पेंढारकर की रिपोर्ट
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)