Ticker

10/recent/ticker-posts

सिवनी जिले की तहसील लखनादौन से बड़ी खबर, आप भी जानिये l


सिवनी जिले की तहसील लखनादौन से बड़ी खबर

शासकीय सिविल अस्पताल में महिला की मौत से परिजनों में आक्रोश मौके पर पहुंची पुलिस टीम
म्रत महिला के परिजनों ने डां वी थी जैन और डां संजय जैन पर लगाए गंभीर आरोप परिजनों का कहना है कि डॉ संजय जैन ने सरकारी अस्पताल में जाकर इलाज क्यों किया क्या सरकारी डॉक्टर इस काविल नहीं थे आखिर सवाल उठना लाजिमी है कि एक प्राइवेट डां को क्यों बुलाया गया क्या वह कोई सर्जन डॉ है क्या सहयोग के लिए कोई सरकारी डॉक्टर मौजूद नहीं था ऐसे क‌ई सवाल है जिनको परिजन अधिकारियों से पूछ रहे हैं अब देखने वाली बात है कि कितनी ईमानदारी से कार्रवाई होगी या फिर पहले की तरह सब कुछ उल्टा पुल्टा करके टांय-टांय फिस्स पूरी खबर कल के अखबारों और चैनलों की सुर्खियां होंगी

न्यूज नेशन एक्सप्रेस से जिला ब्यूरो हीरालाल डेहरिया की रिपोर्ट