*चोरी करने वाले आरोपी को नवानगर पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*सिंगरौली*
मो. यूसुफ कुरैशी (भापुसे) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देशन एवं शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, पी.एस. परस्ते सीएसपी विन्ध्यगर के मार्गदर्शन पर नवानगर थाना प्रभारी निरीक्षक कपूर त्रिपाठी को घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को 75 हजार कीमती का सोने चांदी के जेवरात के साथ जप्त करने में कामयाबी मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार 7 जनवरी को फरियादी राजेन्द्रधर द्विवेदी पिता यज्ञनारायण उम्र 22 वर्ष सा. निगाही के द्वारा नवानगर थाने में रिपोर्ट किया कि 4 जनवरी को दरिम्यानी रात्रि आज्ञात बदमाशों के द्वारा फरियादी के घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात कीमती 75000 रूपये की चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना नवनागर मे अप. क्र 05 / 23 धारा 457, 380 भा.द.वि. का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । तत्काल पुलिस टीम गठित कर ग्राम नंदगांव के संदेही रामकरण बसोर पिता सुखलाल बसोर से पूछतांछ करने पर शिवकुमार बसोर के साथ चोरी करना बतया। आरोपी रामकरण बसोर पिता सुखलाल बसोर निवासी ग्राम नंदगांव के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात कीमती 75 हजार रूपये का जप्त कर आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर भेजा गया।
*इनकी रही भूमिका*
उक्त कार्यवाही में नवानगर थाना प्रभारी निरीक्षक कपूर त्रिपाठी, सउनि पिन्टू राय, अरविन्द चतुर्वेदी, प्रधान आऱक्षक अवधलाल सोनी, प्रवीण सिंह, राजा ठाकुर, आरक्षक अमृत राजपूत, दिलीप धाकड़, अजय यादव की सराहनीय भूमिका रही।
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)