*तहसील कार्यालय भवन का राज्य मंत्री ने किया भूमि पूजन*
*गुणवत्त के साथ निर्धारित समय पर निर्माण कार्य को पूर्णः- राधा सिंह*
*(सिंगरौली)*
राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती राधा सिंह ने चितरंगी तहसील के दुधमनिया में संयुक्त तहसील कार्यालय भवन का भूमि पूजन किया इसकी लागत 795.82 लाख है। इस अवसर पर उपस्थित जन सामूह को संबोधित करते हुये राज्य मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि मेरे ससुर तथा राज्य शासन में मंत्री रहे स्वर्गीय श्री जगन्नथ सिंह का सपना था वह आज पूरा हो रहा है दुधमनिया में तहसील भवन निर्माण का। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र के विकास की चिंता की है जिसके कारण हमको यह सौगात मिली है। राज्य मंत्री ने कहा कि दुधमनिया क्षेत्र के विकास के लिए कोई भी कसर नही छोड़ी जायेगी। तथा विकास कार्यो के लिए राशि की कोई कमी नही आयेगी। मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि हमारी सरकार विकास कार्यो के लिए तटस्थ है हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के निर्देशन में पूरे प्रदेश के साथ साथ जिले का चाहुमुखी विकास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बैगा सहरिया इनके बच्चो के लिए जहा शिक्षा के लिए कई प्रावधान किये गये है वही इनके आवास के लिए भी दो लाख राशि प्रदान की जा रही है।
राज्य मंत्री श्रीमती सिंह ने संबंधित निर्माण एजेंसी को निर्देश दिये कि तहसील कार्यालय भवन का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करे। तहसील भवन का निर्माण हो जाने से अधिकारी कर्मचारियो जहा अच्छे से कार्य कर सकेगे वही इस क्षेत्र के जनता के कार्य कम समय से सुगमता के साथ हो सकेगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री अमर सिंह, डॉ. रविन्द्र सिंह, जिला पंचायत के सदस्य अशोक सिंह पैगाम, सरपंच राजनाथ सिंह, दरोगा सिंह सहित वरिष्ट समाज सेवी चंन्द्रिका बैस, शारदा शर्मा, राजेश सिंह, एसडीएम चितरंगी असवन राम चिरावन, तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह, सरिका परस्ते सहित भारी सख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)