Ticker

10/recent/ticker-posts

*अवैध उत्खनन कर परिवहन करते ट्रेक्टर पकड़ा, मामला दर्ज*


*बरगवां पुलिस की कार्यवाही*

*अवैध उत्खनन कर परिवहन करते ट्रेक्टर पकड़ा, मामला दर्ज* 

*(सिंगरौली)*
नदी से अवैध तौर पर रेत का उत्खनन कर परिवहन किए जाने की सूचना मिलने के बाद बरगवां पुलिस ने अवैध रेत लोड ट्रैक्टर को पकड़कर कार्यवाही की है।

जानकारी अनुसार बरगवां *निरीक्षक आर पी सिंह* ने मुखबिर की सूचना पाकर *पुलिस अधीक्षक युसूफ कुरैशी निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा एवं एसडीओपी के के पांडे* के मार्गदर्शन में टीम गठित कर *ग्राम बन्धा बाडीझिरिया नाला* भेजा। जहां बाडीझिरिया नाला में लेबर टैक्टर टाली में रेत उत्खनन कर लोड करते मिले, जो पुलिस को देखकर भाग निकले। पुलिस द्वारा पकड़े गए *बिना नम्बर के आयसर 333 टैक्टर* के ट्राली में 01 घन फिट बालू लोड मिला। जिसे जप्त कर ट्रैक्टर मालिक *वशिष्ट प्रसाद गुप्ता निवासी पचौर* थाना बरगवां के विरुद्ध धारा 379, 414 भादवि व 4/21 खान अधिनियम 1952 एवं 18 (1) अवैध खनिज परिवहन भण्डारण निवारण अधिनियम 2006 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

*इनकी रही सराहनीय भूमिका*
उक्त कार्यवाही में उप निरी. रामजी त्रिपाठी, स.उ.नि. विशेषर प्रसाद साकेत, आरक्षक विकेश सिंह, कौशलेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।