Ticker

10/recent/ticker-posts

माता सावित्रीबाई फुले जी का 194 वाॅ जन्मोत्सव समारोह बडे ही धूमधाम, हर्षोल्लास के साथ मनाया l


सम्भल  
कस्बा गवां भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर पार्क में आज दिनांक 3 जनवरी 2024, दिन बुधवार को गवां एवं देहात के सैकड़ो अम्बेडकर एवं तथागत बुद्ध के अनुयायियों ने अम्बेडकर पार्क गवां में प्रातः 11 बजे से माता सावित्रीबाई फुले जी का 194 वाॅ जन्मोत्सव समारोह बडे ही धूमधाम, हर्षोल्लास के साथ मनाया । त्रिशरण और पंचशील ग्रहण कर जन्मोत्सव समारोह प्रारंभ किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रद्धेय वावूसिंह यादव ब मुख्य अतिथि श्रद्धेय श्यौराजसिंह तथा संचालन राजकुमार सिद्धार्थ ने किया ।कार्यक्रम का संचालन कर रहे श्रद्धेय राजकुमार सिद्धार्थ ने बताया कि माता सावित्रीबाई फुले महान समाज सुधारक और शिक्षाविद थी। उन्होेंने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जमकर आवाज उठाई। सावित्रीबाई फुले का जन्म महाराष्ट्र के सतारा जिले के एक छोटे से गांव नयागांव में 3 जनवरी 1831 को हुआ था ।आज का दिन उनके संघर्ष और महान कार्यों को यादकर उन्हें श्रद्धांजली देने का दिन है।
इस अवसर पर श्रद्धेय राजकुमार सिद्धार्थ, श्रद्धेय पूर्व प्रधान वेदप्रकाशगौतम, श्रद्धेय सरदारअमरजीत, श्रद्धेय गिरेन्दर कुमार गौतम, धर्मवीर सिंह गौतम, विजयपालसिंह,दीपचन्द गौतम , विपिन कुमार , मनवीर गौतम, शशिकांता बौद्ध, यादराम जाटव, प्रेमपाल बौद्ध, भोले सिंह बौद्ध, किशन स्वरूप बौद्ध, ओमपाल सिंह, सुनील कुमार यादव, पुरुषोत्तमपाल,तुलाराम बौद्ध, राहुल गौतम, चन्द्रपालसिंह,सोपाली सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।