*संभल में रोडवेज की अनुबंधित बसों का संचालन शुरू, यात्रियों को मिली राहत*
संभल । सड़क हादसे को लेकर चालक को 10 साल की सजा और 7 लाख रुपए के जुर्माने के कानून के विरोध में चल रही रोडवेज की अनुबंधित बसों के चालकों की हड़ताल तीसरे दिन समाप्त हो गई। मंगलवार को सुबह से ही रोडवेज की अनुबंधित बसों का संचालन मुरादाबाद के लिए शुरू हुआ तो यात्रियों को राहत मिली। वहीं प्राइवेट बसों का संचालन बंद रहा। बस चालकों और यूनियन के पदाधिकारियों ने कानून के विरोध में प्रदर्शन किया।
कानून के विरोध में रोडवेज की अनुबंधित बस चालकों ने आवाज उठाई तो दो दिन यात्रियों को संभल से मुरादाबाद जाने में परेशानी हुई क्योंकि रोडवेज की अनुबंधित बसों का संचालन बंद रहा। इस बीच रोडवेज के एआरएम की ओर से व्हाट्सएप ग्रुप में वाहन संचालकों को नोटिस जारी किया गया। जिसमें कहा गया कि कानून के विरोध में रहकर अगर बसों का संचालन शुरू नहीं किया तो बसों का अनुबंध समाप्त कर दिया जाएगा। इसके बाद खलबली का माहौल बन गया।
बस संचालकों ने चालकों से संपर्क किया और बसों का संचालन शुरू करने की बात कही। इसी के बाद मंगलवार को सुबह से ही संभल रोडवेज बस अड्डा से अनुबंधित बसों का संचालन शुरू हो गया। यात्री संभल से मुरादाबाद के लिए बसों में सवार होकर रवाना होने लगे।
दूसरी तरफ प्राइवेट बस यूनियन संभल मुरादाबाद अड्डा पर बस चालकों और यूनियन के पदाधिकारियों ने कानून के विरोध में प्रदर्शन किया। यूनियन के पदाधिकारी और चालकों का कहना रहा कि जब तक कानून वापस नहीं होगा, तब तक बसों का संचालन शुरू नहीं किया जाएगा। इस दौरान हाजी सैयद कदीर अहमद, हाजी मोहम्मद यामीन, मास खान, मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद नईम, मोहम्मद उमर, मोहम्मद सन्नू, जाहिद, आरिफ आदि रहे।
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)