Ticker

10/recent/ticker-posts

वाहन चैकिंग के दौरान थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी l


उसावां-बदायूं। वाहन चैकिंग के दौरान थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां थाना पुलिस ने दो युवकों को चोरी की बाइक समेत के गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
आपको बता दें कि बुधवार को थानाध्यक्ष मान बहादुर सिंह उपनिरीक्षक अनोज कुमार हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार राकेश कुमार व दीपक कुमार के साथ नगर के अकबरपुर तिराहे के पास बाइक चैकिंग कर रहे थे कि एक काले रंग की स्पलेंडर बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर तिराहे से गांव राजा नगला की ओर भागने की कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों युवकों को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों युवकों ने अपना नाम हरविलास पुत्र रमेश अल्लीपुर थाना सहसवान व दूसरे युवक ने अपना नाम प्रदीप पुत्र गुलाबी सुकरुल्लापुर थाना सहसवान बताया। इस बाबत एसओ मानबहादुर सिंह ने बताया कि कड़ी पूछताछ में दोनों युवकों ने बाइक के बारे में बताया कि यह बाइक उन्होंने दो साल पहले अलीगढ़ के बन्ना देवी क्षेत्र से चोरी की थी। इसी क्रम में गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया है किसी भी हाल में किसी तरह के अपराधियों को बख्शा नही जायेगा।