Ticker

10/recent/ticker-posts

बदायूं के गौतमपुरी मौहल्ले में बुलट की टक्कर से साइकिल सवार चाचा भतीजे घायल हुए.


बदायूं के गौतमपुरी मौहल्ले में बुलट की टक्कर से साइकिल सवार चाचा भतीजे घायल हुए

बदायूं के थाना उझानी कस्बा उझानी के मौहल्ला गौतमपुरी के रहने वाले 18 वर्षीय विमल पुत्र प्रेमपाल व उसका 17 वर्षीय भतीजा पंकज पुत्र महेन्द्रपाल मंडी समिति से साइकिल द्वारा अपने घर जा रहे थे। तभी अंबेडकर पार्क के पास अज्ञात बुलट सवार साइकिल सवारों को टक्कर मारकर फरार हो गया। मंगलवार को साढ़े 5 बजे के आसपास घायलों ने अज्ञात बुलट सवार के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 जिला हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट बदायूं