बदायूं के महात्मा गांधी खेल मैदान पर विधायक खेल स्पर्धा के समापन पर विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
बदायूँ के कस्बा उझानी के महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर गुरुवार को तीन बजे के आसपास युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत माननीय विधायक खेल स्पर्धा के मुख्य अतिथि थाना उझानी के एसआई अनुज कुमार ने विजेता खिलाडियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। फुटबाल पुरुष वर्ग में उझानी की टीम प्रथम, जूनियर वर्ग में प्रथम, संजरपुर की टीम द्धितीय स्थान पर रही । बैडमिंटन सिंगल में जूनियर वर्ग में अजय शाक्य प्रथम, गौरव शाक्य द्धितीय, सीनियर वर्ग में सूरज प्रथम, अमन श्रीवास्तव द्धितीय, सब जूनियर बैडमिंटन डबलस में सौरभ प्रथम, अरुण कुमार लोधी प्रथम, शिव कुमार द्धितीय व श्रीकृष्ण द्वितीय, बैडमिंटन सीनियर वर्ग डबलस में जोया अंसारी प्रथम व शीतल पाल प्रथम स्थान पर रही।
मुख्य अतिथि एसआई अनुज कुमार द्वारा विजेता प्रतिभागियों को मेडल सर्टिफिकेट तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का आयोजन रणजीत सिंह क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकासखंड बिल्सी द्धारा किया गया। खेल कार्यक्रम में महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज के प्रधानचार्य संजीव कुमार तोमर का विशेष सहयोग रहा । इस अवसर पर पीटीआई सचिन राठौर, पीटीआई मनोज यादव, राजीव, सुरेंद्र, पीटीआई देवेंद्र कुमार, पीटीआई सत्यवीर यादव, पीटीआई सीपी सिंह, कोच इकबाल अहमद आदि मौजूद रहे ।
जिला हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट बदायूं
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)