Ticker

10/recent/ticker-posts

बदायूं के बरसुआ गांव में श्रीराम कथा के सातवें दिन भक्ति, श्रद्धा और भावनाओं का उमड़ा सागर पूरा क्षेत्र हुआ राममय.


बदायूं के बरसुआ गांव में श्रीराम कथा के सातवें दिन भक्ति, श्रद्धा और भावनाओं का उमड़ा सागर पूरा क्षेत्र हुआ राममय

बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के समीपवर्ती गांव बरसुआ में बुधवार को 5 बजे के आसपास श्रीराम कथा महोत्सव में भक्ति, श्रद्धा और भावनाओं का ऐसा सागर उमड़ा कि पूरा क्षेत्र राममय हो उठा। कथा शिरोमणि रवि महाराज ने भगवान श्रीराम के आदर्शों को युवाओं के लिए मार्गदर्शक बताया। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन चरित्र आज भी उतना प्रासंगिक है जितना त्रेता युग में था। उन्होंने कहा संयम, साधना और त्याग के मार्ग पर चलकर ही व्यक्ति सच्ची सफलता और सम्मान प्राप्त कर सकता है।
 कथा के दौरान पंडाल जय श्रीराम के जयकारों, भजनों और तालियों से गूंजता उठा। दूर-दराज क्षेत्रों से आए श्रद्धालु बड़ी संख्या में कथा श्रवण कर धर्म लाभ अर्जित कर रहे हैं।
श्री राम भक्तों ने भगवान श्री राम की भव्य आरती की। इस मौके पर अंजू चौहान, प्रधान राकेश सिंह, राजीव सिंह, सरिता मिश्रा, हरवीर सिंह, आदित्य, उत्पल सक्सेना, विकास, कमलेश मिश्रा, यश, जगदीश, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

 जिला हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट बदायूं