राजस्थान को जल्द ही एक और फोरलेन सड़क की सौगात मिलने वाली है।
*नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट*
राजस्थान को जल्द ही एक और फोरलेन सड़क की सौगात मिलने वाली है। दौसा और अलवर जिले के महवा, मंडावर और राजगढ़ कस्बे को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 921 अगले साल तक टू लेन से फोरलेन में बदला जाएगा। जिससे कैलादेवी और मेहंदीपुर बालाजी का सफर आसान होगा।
महवा से राजगढ़ तक करीब 50 किलोमीटर फोरलेन सड़क बनेगी। फोरलेन सड़क प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद सफर का समय घटेगा। वहीं, सड़क हादसों में कमी आने के साथ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से सीधा जुड़ाव संभव हो सकेगा।
*जल्द वित्तीय स्वीकृति मिलने की उम्मीद:*
पीडब्ल्यूडी (नेशनल हाईवे) ने 986 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार करवा कर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भिजवा दी है। जिसे वित्त समिति की बैठक में हरी झंडी मिल चुकी है। अब जल्द ही वित्तीय स्वीकृति जारी होने की उम्मीद है।
*दो घंटे का सफर एक घंटे में होगा पूरा:*
वित्तीय मंजूरी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही सड़क का काम शुरू हो जाएगा। इसके बाद डेढ़ साल में फोरलेन सड़क बनकर तैयार होगी। काम पूरा होने के बाद महवा से राजगढ़ तक सफर एक घंटे कम हो जाएगा। अभी राजगढ़ से महवा पहुंचने में दो घंटे का समय लगता है।उदयपुर में बिछ रहा सड़कों का जाल, बलीचा तिराहा पर हो रही री-इंजीनियरिंग, जाम से मिलेगी मुक्ति
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से होगी बेहतर कनेक्टिविटी
राजगढ़ बाइपास से महवा के निकट नेशनल हाईवे 21 तक फोरलेन सड़क बनने के बाद दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से कनेक्टिविटी और मजबूत हो जाएगी। महवा, मंडावर सहित आसपास के इलाकों से दिल्ली, हरियाणा और गुजरात जाने वाले यात्री इस मार्ग से पिनान इंटरचेंज होते हुए सीधे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जुड़ सकेंगे। वहीं, अलवर से कैलादेवी, मेहंदीपुर बालाजी और राजगढ़ से भरतपुर जाने वालों के लिए भी सफर आसान होगा।
*तीन बाइपास और एक आरओबी भी बनेगा:*
नेशनल हाईवे पर महवा और राजगढ़ के बीच तीन बाइपास और एक आरओबी का निर्माण होगा। फोरलेन सड़क के साथ ही महवा में ०6 किमी, मंडावर में ०6 किमी और गढ़ी सवाईराम में ०2 किमी लंबा फोरलेन बाइपास बनेगा। इसके अलावा मंडावर फाटक पर आरओबी और महवा के पास बाणगंगा नदी पर ब्रिज बनेगा! अलवर के माचाड़ी कस्बे के लोगों ने फोरलेन हाईवे को दो लन हाईवे सड़क मार्ग के साथ ही जोड़ने की मांग की है। लोगों ने बताया कि गरीब किसानों की जमीन फोरलेन सड़क मार्ग अलग से बनाए जाने पर किसने की जमीन फोरलेन सड़क मार्ग में आ रही है। अगर इस मार्ग को सड़क के साथ ही बनाया जाए तो गरीब किसानों की जमीन बच जाएगी।
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)