Ticker

10/recent/ticker-posts

स्लग-ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन.


लोकेशन-बदायूँ




स्लग-ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

बदायूँ ज़िले के सहसवान क्षेत्र में आज ब्लॉक स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। प्रतियोगिता में 12 न्याय पंचायतों के बेसिक विद्यालयों के छात्र–छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में दौड़, खो-खो, कबड्डी, भाला फेंक, लंबी कूद सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने कड़ी टक्कर देते हुए प्रतिभा का परिचय दिया।कार्यक्रम की शुरुआत खण्ड शिक्षाधिकारी सहसवान श्री मनोज राम द्वारा सरस्वती मां के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एसडीएम सहसवान श्री साईं आश्रित शाखमुरी ने विजेता छात्र–छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह प्रतियोगिता सहसवान नगर स्थित पन्नालाल नगर पालिका इंटर कॉलेज के मैदान में संपन्न हुई, जहां छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों की भारी भीड़ देखने को मिली


 जिला हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट बदायूं