Ticker

10/recent/ticker-posts

बदायूं : ससुराल पक्ष के लोगों ने 6 लोगों से की मारपीट,बुजुर्ग महिला को बंदूक से मारी गोली.


बदायूं : ससुराल पक्ष के लोगों ने 6 लोगों से की मारपीट,बुजुर्ग महिला को बंदूक से मारी गोली

बदायूं के थाना वजीरगंज क्षेत्र के करकटपुर गांव की रहने वाली 50 वर्षीय प्रवेश देवी पत्नी टीकाराम अपने दामाद हिमांशु शर्मा, बेटी ज्योति, विवेक, पति टीकाराम व बेटे आशुतोष के साथ अपने बेटे आशुतोष और अपनी पुत्रवधू इंदु में हुई कहासुनी का समझौता कराने आशुतोष की ससुराल बगरैन कस्बे गई थीं । दामाद हिमांशु शर्मा ने बताया कि मंगलवार साढ़े ग्यारह बजे के आसपास वह जब समझौता करा रहे थे । तभी उनके बेटे आशुतोष के साले प्रवीण पाराशरी समेत 5 लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी और प्रवीण पाराशरी ने दोनाली बंदूक से उसकी सास प्रवेश देवी को गोली मारकर घायल कर दिया। घायलों ने पीआरवी 112 पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

 जिला हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट बदायूं