कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ किया मेला ककोड़ा स्थल का निरीक्षण
बदायूं 30 अक्टूबर। मण्डलायुक्त बरेली मंडल बरेली भूपेंद्र एस चौधरी ने गुरुवार को जनपद के प्रसिद्ध मेला ककोड़ा स्थल का निरीक्षण कर वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक अजय साहनी, जिलाधिकारी अवनीश राय सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। मण्डलायुक्त ने सीसीटीवी से की जा रही मॉनीटरिंग को देखा तथा घाट पर जाकर जल स्तर को भी चेक किया।
मण्डलायुक्त भूपेंद्र एस चौधरी ने कहा कि मेला ककोड़ा में तैयारियां इस प्रकार की हों कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने कहा कि मेला ककोड़ा एक प्रसिद्ध मेला है जिसमें हजारों श्रद्धालु आकर धर्म लाभ प्राप्त करते हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न शिविरों, घाट, सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई व पेयजल व्यवस्था, वॉच टावर आदि विभिन्न व्यवस्थाओं का एक-एक कर अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कमिश्नर व डीआईजी ने मेला ककोड़ा के नक्शे का अवलोकन कर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि मेला सुचारू रूप से जारी रहे। सभी अधिकारी अपने दायित्वों का भली प्रकार निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए अच्छा व्यवहार व सत्कार किया जाए ताकि मेले से लौटने वाले श्रद्धालुओं पर यह अमिट छाप छोड़ सके। उन्हेंने पब्लिक एड्रेस सिस्टम के कार्यों का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी अवनीश राय ने मण्डलायुक्त व डीआईजी को मेला स्थल पर की गई विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। डीएम ने बताया कि
जिला हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट बदायूं
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)