Ticker

10/recent/ticker-posts

कफ सिरप बना मौत का घूंट… मासूमों की सांसें छीन गई लापरवाही!



💔 कफ सिरप बना मौत का घूंट… मासूमों की सांसें छीन गई लापरवाही!

मध्य प्रदेश और राजस्थान से आई यह खबर दिल दहला देने वाली है…
जहाँ इलाज की उम्मीद में दी गई कफ सिरप की कुछ बूंदें, जहर बन गईं।
अब तक 14 मासूमों की मौत हो चुकी है, और कई बच्चे अस्पतालों में जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं।

कहा जा रहा है कि “Coldrif” नामक कफ सिरप के कुछ बैचों में
ज़हरीला रसायन (Diethylene Glycol) मिला,
जो बच्चों के गुर्दों को बर्बाद कर देता है।
एक डॉक्टर की गिरफ्तारी हुई है, सिरप के निर्माता पर भी मामला दर्ज हुआ,
पर सवाल अब भी वहीं है —
👉 “बच्चों की जान जाने से पहले सिस्टम सोया क्यों था?”

कहाँ थी वो जांच एजेंसियाँ, जब यह जहरीला सिरप बाजार में बेचा जा रहा था?
कहाँ था वो स्वास्थ्य विभाग, जो हर दवा को “सुरक्षित” कहकर मुहर लगाता है?
क्या मासूमों की मौत के बाद ही हमारी आँखें खुलेंगी?

सरकार ने जांच बैठा दी है, सिरप पर बैन लग गया है…
पर क्या मिट चुकी मुस्कानें अब लौट पाएंगी?
हर उस माँ की आँखें सवाल पूछ रही हैं —
💔 “हमारे बच्चों की गलती क्या थी?”


---

🕯️ *News Nation Express की अपील*—
👉 दोषियों पर सिर्फ जांच नहीं, कड़ी से कड़ी सज़ा हो।
👉 दवा उद्योग पर सख्त निगरानी और हर बैच की पारदर्शी जांच जरूरी है।
👉 किसी और माँ की गोद यूँ सूनी न हो…

✍️ *राघव सिंह, Sub Editor — News Nation Express*

#CoughSyrupTragedy #ChildSafety #HealthSystemFailure
#JusticeForChildren #NewsNationExpress