Ticker

10/recent/ticker-posts

Accident : बाइक सवार ने धान झाड़कर घर जा रहे युवक को मारी टक्कर.


बदायूं के कुलुआढेर गांव के पास बाइक सवार ने धान झाड़कर घर जा रहे युवक को मारी टक्कर, दोनों गंभीर रूप से हुए घायल

बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के कुलुआढेर गांव का रहने वाला 22 वर्षीय उरमान पुत्र रामसिंह शनिवार साढ़े 6 बजे के आसपास खेत से धान झाड़कर पैदल अपने घर जा रहा था । वहीं थाना आंवला क्षेत्र के संग्रामपुर गांव का रहने वाला 24 वर्षीय यशपाल पुत्र हरि किशन बाइक द्धारा अपने घर जा रहा था। तभी कुलुआढेर गांव के पास बाइक सवार ने धान झाड़कर घर जा रहे उरमान को टक्कर मार दी । जिससे उरमान गंभीर रूप से घायल हो गया । परिजन आनन फानन में उरमान को हायर सेंटर उपचार को ले गए । वहीं बाइक सवार यशपाल भी बाइक फिसलने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल यशपाल को उझानी सीएचसी भेजा । जहां चिकित्सकों ने यशपाल की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वही पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।

 जिला हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट हो उझानी बदायूं