*युवती की संदिग्ध हालत में मौत, हत्या की आशंका*
दातागंज। घर में अकेली रह रही 18 वर्षीय युवती का शव रविवार की सुबह चारपाई पर मिला है। युवती के गले पर रस्सी के निशान हैं। कपड़े फटे थे। परिवार के लोगों की ओर से हत्या की आशंका जताई जा रही है। युवती के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। भाई नहीं हैं इसलिए चाचा के साथ रहती थी। उसका अपना मकान और तीन बीघा जमीन भी है। पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत होने की पुष्टि हुई है।
दातागंज थाना क्षेत्र के गांव सिसैया के रहने वाली गुड्डों (18) के पिता ने बिहार की महिला के साथ शादी की थी। उस समय गुड्डो मां के साथ आई थी। मोहल्ले के लोगों के अनुसार करीब चार साल पहले उसके पिता की मौत हो गई। उसके बाद मां किसी अन्य व्यक्ति के साथ चली गई। तब से वह घर में अकेली ही रहती आ रही थी। उसके चाचा और चचेरा भाई उसकी परवरिश करते थे। चाचा कहीं बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। तीन चार दिन पहले उसका चचेरा भाई आया था। वह घर का सारा सामान खरीदकर रख गया था। रविवार को चाचा व चचेरे भाई को हत्या की घटना की जानकारी दी गई।
पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे युवती के चचेरे भाई ने पुलिस से मामले की जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। बताया है कि उसके ताऊ की मौत के बाद बहन उनके साथ रहती थी। हम लोग बाहर मजदूरी करने जाते तो वह घर पर अकेली रहती थी। परिवार के अन्य लोग भी आस पास में बने मकानों में रह रहे हैं। हर रोज की तरह वह शनिवार की शाम को खाना खाने के बाद घर में सोने चली गई। रविवार की सुबह करीब 10 बजे मोहल्ले के लोगों ने उसका शव चारपाई पर पड़ा देखा तो परिजनों समेत कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। सीओ दातागंज केके तिवारी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम को भेजा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। देर शाम आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत होने की पुष्टि हुई है।
सीओ दातागंज केके तिवारी का कहना है कि संदिग्ध हालत में युवती का शव घर में चारपाई पर मिला था। तीन डॉक्टरों की टीम का पैनल बनवाकर उसका पोस्टमॉर्टम कराया गय है। मौत की वजह हैंगिंग सामने आई है। आत्महत्या की पीछे क्या वजह रही है इसकी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
*बदायूं से दीपक कुमार की रिपोर्ट*
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)