*1 महीने से अंधेरे में रहने को मजबूर ग्रामीण*
*वजीरगंज* :- विकास क्षेत्र के ग्राम ख़ुर्रमपुर भमोरी में गाँव की आधी आबादी अंधेरे में रहने को विवश है। बताते चलें गांव में पंचायत घर के निकट 25 केबीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जिस पर लगभग 65 विद्युत कनेक्शन है जिससे महीने में 4 बार ट्रांसफार्मर फुंकने गांव की आधी आबादी अंधेरे में रहने को विवश है। लगातार ग्रामीणों द्वारा विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के बाबजूद समस्या का समाधान नही किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय अधिकारी फोन उठाने एवं लिखित प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेने को भी तैयार नही हैं जो बहुत ही चिंता का विषय है। ग्रामीणों ने कहा यदि उनकी समस्या का समाधान नही किया गया तो वह धरना देने को विवश होंगे। जहां एक ओर योगी सरकार विद्युत सप्लाई को लेकर चेतन्य हैं वही विभागीय अधिकारी विद्युत विभाग एवं सरकार की फजीहत कराने पर तुले हुए हैं। ग्रामीणों की मांग है 25 केवीए ट्रांसफार्मर के स्थान पर 63 केबीए का ट्रांसफार्मर लगवाया जाए जिससे समस्या से निजात मिल सके।
न्यूज़ रिपोर्ट :- सत्यम मिश्रा
तहसील हेड बिसौली
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)