Ticker

10/recent/ticker-posts

बदायूं के कस्बा उझानी में दंगल में केंद्रीय राज्यमंत्री ने पहलवानों के हाथ मिलवार कुश्ती का शुभारंभ कराया.


बदायूं के कस्बा उझानी में दंगल में केंद्रीय राज्यमंत्री ने पहलवानों के हाथ मिलवार कुश्ती का शुभारंभ कराया

बदायूं के कस्बा उझानी में रामलीला महोत्सव के तत्वावधान में आयोजित रूपराम सिंह पहलवान मैमोरियल विशाल दंगल के मुख्य अतिथि भाजपा के केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने सोमवार 7 बजे के आसपास अलीगढ़ के साबिर अली पहलवान व कासगंज के जुगेंद्र पहलवान का एक दूसरे से हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया। वहीं दंगल संयोजक हरवंश पहलवान ने केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा का फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया । वहीं दोनों पहलवानों ने जमकर दांव पेच आजमाए । दोनों पहलवानों की कुश्ती रोमांचक रही ।
 वहीं दोनों पहलवानों की कुश्ती बराबर रही । वहीं पंजाब के मौसम अली पहलवान व मुजफ्फर नगर के टाईगर पहलवान का अरुण अग्रवाल ने एक दूसरे से हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया । जिसमें टाईगर पहलवान ने मौसम अली पहलवान को हराकर जीत अपने नाम दर्ज की । वहीं दर्शकों की अपार भीड रही ।इस मौके पर दंगल संयोजक हरवंश पहलवान, अमित प्रताप सिंह, योगेश प्रताप सिंह,संजीव गुप्ता, किशनचंद्र शर्मा, डॉ० रिजवान, राजीव गोयल अजीत यादव छोटू यादव आदि मौजूद रहे। दंगल में रैफरी की भूमिका राजेन्द्र पहलवान ने निभाई।


 जिला हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट उझानी बदायूं