बदायूं के कछला गंगा में गंगा स्नान करते समय राजस्थान के चार श्रद्धालु डूबे, तीन को सकुशल बचाया, एक महिला श्रद्धालु लापता
कछला । राजस्थान के जिला अलवर थाना रामगढ़ क्षेत्र के सैथली कपाट के रहने वाले 8 श्रद्धालु कार द्वारा जनपद बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के कछला गंगा घाट पर गंगा स्नान करने आए थे । रविवार 8 बजे के आसपास जब श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे थे तभी 48 वर्षीय मंगलदेवी पत्नी नानकचंद्र, गोकुलराम मीणा पुत्र पुनाराम मीणा, वेमचंद्र मीणा पुत्र सुमित मीणा व ललिता देवी पत्नी किशोरी लाल मीणा गंगा में डूबने लगे ।
श्रद्धालुओं की चीख पुकार की आवाज सुन घाट पर मौजूद पुलिस व गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी और गंगा में डूब रहे गोकुल राम, वेमचंद्र व ललिता को सकुशल गंगा से बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक मंगलदेवी गंगा में लापता हो गई। जिन्हें पीएसी के गोताखोर विकास फोगाट, सुजीत कुमार, मौहम्मद कैफ, रोहित कुमार समेत स्थानीय गोताखोर गंगा में तलाश रहे हैं।
जिला हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट उझानी बदायूं
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)