बदायूं 26 सितंबर। रोहिलखंड क्षेत्र का मिनी कुंभ कहे जाने वाले जनपद के प्रसिद्ध मेला ककोड़ा को सकुशल रूप से आयोजित कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी अवनीश राय ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर मेले को भव्य रूप से आयोजित किए जाने व सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मेले का उद्घाटन 04 नवंबर 2025 को अपराह्न 1ः00 किया जाएगा। मेला अवधि 29 अक्टूबर से 12 नवंबर 2025 तक रहेगी।
कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार मे आहूत बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी से स्पष्ट रूप से कहा कि 03 नवंबर 2025 की शाम को जितने कार्य मेला स्थल पर मिलेंगे, उनको फोटो सहित प्रमाणित कराकर दिया जाएगा व उन्हीं का भुगतान कराया जाए। इसलिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए।
जिलाधिकारी ने मेला स्थल तक जाने हेतु मार्ग की व्यवस्था, मेले की सुरक्षा व्यवस्था, मेले में लगने वाले विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी, सफाई व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, यातायात सुविधा, अस्थाई पशु चिकित्सालय, मनोरंजन व्यवस्था और गंगा जल नियंत्रण आदि विभिन्न बिंदुओं पर एक-एक कर चर्चा की व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने झाड़ियों की छटाई कराने, इमरजेंसी मार्ग बनवाने, पब्लिक एड्रेस सिस्टम सहित कंट्रोल रूम बनाने, खोया-पाया केंद्र बनाने, मोबाइल टॉयलेट लगवाने, चिकित्सा व्यवस्था करने व पैरामेडिकल को मरीज के पास तक पहुंचाने की व्यवस्था करने, 10 बेड का अस्पताल बनाने तथा मेले मे लगने वाले झूले का इलेक्ट्रिक व फायर सेफ्टी हेतु निरीक्षण करने तथा मेले में बिकने वाली खाद्य सामग्री का समय-समय पर परीक्षण कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि मेला ककोड़ा का मुख्य पर्व कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान 05 नवंबर 2025 को होगा। मेला ककोड़ा का इतिहास लगभग 500 वर्ष पुराना है। मेला धार्मिक भावनाओं के साथ-साथ सांस्कृतिक, सामाजिक परंपराओं से पूर्ण है। इस अवसर पर अनेक साधु संत समाज और जन समुदाय और श्रद्धालु जन एकत्रित होते हैं।
जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि सभी तैयारियां को समय से पूर्ण कराया जाएगा। 05 नवम्बर को सायं 7ः00 बजे से गंगा तट पर गंगा महासभा व कछला के विद्यवानों द्वारा गंगा आरती की जाएगी। 29 अक्टूबर 2025 को झंडी प्रातः 9ः00 बजे ककोड़ा देवी मंदिर से मेला स्थल तक जाएगी। मेला स्थल गंगा तट पर हवन-पूजन के साथ ही मेले का शुभारंभ हो जाएगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, उप जिलाधिकारी सदर मोहित कुमार, पीडी डीआरडीए, डीएसओ, डीपीआरओ सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
-----
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)