बदायूं के कस्बा उझानी की कश्यप पुलिया के पास अंग्रेजी शराब की दुकान से लाखों रुपए की नकदी व शराब चोरी
बदायूं के थाना बिल्सी क्षेत्र के वनबेहटा गांव के रहने वाले अमित कुमार सिंह पुत्र धीर सिंह की कस्बा उझानी में कछला रोड पर कश्यप पुलिया से आगे मौहल्ला गंज शहीदां में सरकारी कंपोजिट अंग्रेजी शराब की दुकान है । अज्ञात चोर दुकान में पीछे की दीवार में नकब लगाकर दाखिल हो गए और दुकान में रखी एक लाख छियालीस हजार रुपए की नकदी व तीन पेटी उच्च क्वालिटी शराब, तीन पेटी बीयर, एक पेटी ब्लैक डॉग, एक पेटी आर एस, एक पेटी ब्लैंडर ब्लैक व तीन पेटी फुटकर विभिन्न तरीके की शराब की बोतलें चोरी कर फरार हो गए । वहीं चोरी करते तीन चोर सीसीटीवी में कैद हो गए ।
दुकान मालिक अमित कुमार ने बताया जब वह रविवार 10 बजे अपनी दुकान खोलने पहुंचा तब उन्हें चोरी का एहसास हुआ । अमित कुमार ने दुकान में हुई चोरी की पुलिस को तहरीर दी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है
जिला हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट उझानी बदायूं
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)