बदायूं के कछला गंगा तट पर गणेश विसर्जन करने आए तीन श्रद्धालु डूबे दो को पुलिस व गोताखोरों ने बचाया एक लापता
जनपद एटा के थाना सिटी क्षेत्र के सिमसिमपुर गांव के रहने वाले लगभग 35 श्रद्धालु पिकअप द्धरा शनिवार साढ़े 6 बजे के आसपास जनपद बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के कछला गंगा तट पर गणेश विसर्जन करने आए थे। बताया जाता है तभी 21 वर्षीय अर्जुन पुत्र गंगा सिंह,19 वर्षीय साहिल पुत्र विनोद व 16 वर्षीय शनि पुत्र गंगा सिंह गहरे पानी में चले गए । उनकी चीख पुकार पर मौजूद कछला चौकी के कांस्टेबल श्यामवीर सिंह व गोताखोरों ने गंगा में डूब रहे अर्जुन व साहिल को सकुशल गंगा से बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक शनि गंगा में लापता हो गया। जिसे गोताखोरों ने देर शाम तक गंगा में तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
जिला हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट बदायूं
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)