बिलकुल, यहां पेश है वही खबर थोड़ी अधिक प्रोफेशनल और न्यूज़ पोर्टल के लहजे में, जिसमें "न्यूज़ नेशन एक्सप्रेस" का उल्लेख उपयुक्त रूप से किया गया है:
---
महिलाएं अत्याचार बर्दाश्त न करें, खुलकर करें शिकायत: महिला आयोग सदस्य अवनी सिंह
📍 रिपोर्ट – न्यूज़ नेशन एक्सप्रेस ब्यूरो, बदायूं
बदायूं। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अवनी सिंह ने महिलाओं से अपील की है कि वे अपने ऊपर हो रहे किसी भी प्रकार के शोषण या अत्याचार को चुपचाप सहन न करें। उन्होंने कहा कि महिलाएं बिना संकोच अपनी शिकायतें दर्ज कराएं। आयोग हर स्थिति में उनके साथ खड़ा है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
महिला आयोग सदस्य अपने एकदिवसीय दौरे पर मंगलवार को बदायूं पहुंचीं। यहां उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला संबंधी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता, संवेदनशीलता और समयबद्ध तरीके से किया जाए।
दौरे के दौरान अवनी सिंह ने कंपोजिट विद्यालय खेड़ा नवादा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र और वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में फैली गंदगी पर नाराजगी जताई और तत्काल साफ-सफाई के निर्देश दिए।
उन्होंने महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि किसी भी प्रकार के उत्पीड़न की शिकायत वे आयोग के टोल फ्री नंबर 18001805220, व्हाट्सएप नंबर 6306511708, और ईमेल up.mahilaayog@yahoo.com के माध्यम से सीधे दर्ज कर सकती हैं।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी प्रियंका, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार, नायब तहसीलदार सदर, तथा बीएसए वीरेंद्र कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
🔹 यह रिपोर्ट न्यूज़ नेशन एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क की टीम द्वारा तैयार की गई है।
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)