Ticker

10/recent/ticker-posts

CRIME NEWS : उझानी में बड़ी चोरी की वारदात, पुलिस अभी भी मौन.


🔴 उझानी में बड़ी चोरी की वारदात, पुलिस अभी भी मौन 🔴
📍 स्थान: मोहल्ला बाजार कलां, उझानी
✍️ रिपोर्ट: न्यूज़ नेशन एक्सप्रेस से ब्लॉक हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह

बदायूं जनपद के उझानी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला बाजारकलां के होली चौक मोहल्ले में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है।

यह घटना शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि की है, जब अज्ञात चोर प्रिंस वार्ष्णेय पुत्र स्व. दिनेश चंद्र वार्ष्णेय के घर में घुसकर लाखों रुपए के सोने-चाँदी के आभूषण और हजारों रुपए नकदी चोरी कर ले गए।

पीड़ित प्रिंस वार्ष्णेय ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि चोर अलमारी में रखे कीमती जेवरात और नगदी ले उड़े। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।

👉 खास बात यह है कि उझानी में बीते तीन महीनों में यह दसवीं चोरी की वारदात है।

कहीं बंद घरों में चोरी

कहीं गल्ला मंडी में सेंधमारी

तो कहीं बाइक तक गायब


इसके बावजूद पुलिस किसी भी मामले में अब तक खुलासा नहीं कर पाई है। क्षेत्रीय लोगों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है।

📢 स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब तक पुलिस कड़ा एक्शन नहीं लेगी, ऐसे अपराधों पर लगाम लगाना मुश्किल है।

📌 न्यूज़ नेशन एक्सप्रेस आपके साथ, आपके क्षेत्र की हर खबर सबसे पहले!