Ticker

10/recent/ticker-posts

आगरा में भीषण हादसा: अनियंत्रित मैक्स गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ी, तीन बुजुर्गों समेत चालक की दर्दनाक मौत.


आगरा में भीषण हादसा: अनियंत्रित मैक्स गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ी, तीन बुजुर्गों समेत चालक की दर्दनाक मौत


आगरा में भीषण हादसा: अनियंत्रित मैक्स गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ी, तीन बुजुर्गों समेत चालक की दर्दनाक मौत

आगरा।
बुधवार सुबह आगरा में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। आम से लदी एक मैक्स गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर पर चढ़ गई और वहां बैठे तीन बुजुर्गों को कुचल दिया। हादसे में गाड़ी चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार मैक्स वाहन फलमंडी की ओर से शहर में प्रवेश कर रहा था। गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और वह डिवाइडर पर चढ़ गई, जहां तीन बुजुर्ग सुबह की धूप सेक रहे थे। गाड़ी की चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने चालक को भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है।

हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई और अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही से अक्सर ऐसे हादसे होते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में गाड़ी का ब्रेक फेल होना हादसे की वजह माना जा रहा है। हालांकि, पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

(न्यूज़ नेशन एक्सप्रेस रिपोर्ट)